एसईसीएल में कोल इंडिया और छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस एक साथ मनाया गया

बिलासपुर। एसईसीएल में कोल इंडिया स्थापना दिवस के साथ आज एक नवंबर को मुख्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस भी मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्मिक निदेशक डॉ. आरएस झा ने कहा कि आज के दिन कोल इंडिया और छत्तीसगढ़ राज्य दोनों की ही स्थापना हुई थी, यह हमारे लिये गौरव की दिन है। दोनों ही जब से स्थापित हुए हैं तब से यह दिन-प्रतिदिन पुष्पित-पल्लवित हो रहे हैं, देश में अपना नाम कमा रहे हैं। कोलइण्डिया देश की कोयला की जरूरतों को पूरा कर रही है, जिसमें एसईसीएल का अमूल्य योगदान है।  एसईसीएल नंबर-एक कम्पनी रही है। विश्वास है कि एसईसीएल इस स्थान को बरकरार रखेगी।

उन्होंने बताया कि एसईसीएल का सफर वर्ष 1986 में 36 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य से हुआ था जबकि एसईसीएल को इस वर्ष 170 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सभी एकजुट होकर तत्पर हैं। अपने वशवर्ती क्षेत्रों, राज्य के विकास एवं अपने कर्मियों एवं उनके आश्रितों के जीवनस्तर को उठाने के लिए भी एसईसीएल द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ वासियों की पहचान सरल, सरस और कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में होती है, वैसी ही छवि हमारे कोयला उद्योग में कार्यरत कामगारों की भी है। एसईसीएल हमेशा ही छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में अपनी सामाजिक जवाबदेही का निर्वाह कर रहा है। उन्होंने सभी को इस विशेष दिन की बधाई दी।

कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्य अतिथि डायरेक्टर पर्सनल डॉ. आर.एस. झा और अन्य अधिकारियों ने दिवंगत श्रमवीरों के सम्मान में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। तत्पश्चात डॉ. भीमराव अम्बेडकर  व खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ने कोलइण्डिया ध्वज फहराया गया। इसके बाद कोलइण्डिया कॉरपोरेट गीत बजाया गया। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की माटी, मानचित्र, हल, धान की बाली की पूजा की।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशा.) ए.के. सक्सेना,  विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधि, सिस्टा प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here