बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. गोपा बागची ने प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि प्रो. वाजपेयी का छत्तीसगढ़ से विशेष नाता रहा है, इनकी शिक्षा का प्रारंभिक काल और करियर की शुरुआत यहीं से हुई। प्रोफेसर वाजपेयी का बिलासपुर से विशेष लगाव रहा है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत में प्रो. वाजपेयी के जुड़ने से  अध्ययन-अध्यापन के क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रो. वाजपेयी हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए शिमला में आयोजित अकादमिक कॉन्फ्रेंस में डॉ बागची को मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित कर चुके हैं। इसी दौरान हिमाचल राज्य सेवा आयोग के चेयरमेन ने डॉ बागची की कार्यशैली, पत्रकारिता के क्षेत्र में नई दृष्टिकोण और युवा पीढ़ी के लिए इनके प्रेरक कार्यों को सराहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here