बिलासपुर। 42 एकड़ शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा बार-बार तहसीलदार से शिकायत करने पर हटी। हटाने के लिए गौठान के मवेशी काम आये। इन मवेशियों को बेजा कब्जा में बोई गई फसल को चरने के लिए छोड़ दिया गया।

घटना नेवरा ग्राम की है, जहां के गौठान का लोकार्पण पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। यहां के सरपंच प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि गांव में लोगों ने अवैध रूप से लगभग 42 एकड शासकीय जमींन पर कब्जा कर लिया था। कब्जा करने वाले गांव के ही प्रेम सतनामी, राजेश ठाकुर, दशरथ ठाकुर, अशोक मरावी सहित अन्य को पंचायत की ओर से बार बार इनसे बेजा कब्जा छोड़ने के लिए कहा जा रहा था किंतु इनके द्वारा इनकार किया जा रहा था। पंचायत ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसीलदार तखतपुर को आवेदन दिया। तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने एक सितम्बर नेवरा पहुंचकर बेजा कब्जाधारियों से कब्जा हटवा दिया। उसके बाद दूसरे दिवस सरपंच ने इस बेजा कब्जा जमीन पर लगी फसल पर गौठान पर रहने वाले मवेशियों को छोड दिया, जिससे इन मवेशियों को हरी घास मिल गई। यहीं मुख्यमंत्री के द्वारा नेवरा में आदर्श गौठान केंद्र का लोकार्पण किया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here