जयपुर : आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे गुर्जर समुदाय ने सरकार को चेतावनी दी है कि रविवार शाम तक अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सोमवार से पूरे राजस्थान में रेल से लेकर सड़क तक हर जगह चक्का जाम कर देंगे। इससे पहले रविवार को गुर्जर नेताओं ने पूरे राजस्थान में चक्का जाम करने के लिए रविवार को बैठक बुलाई। जिसमें गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि अगर रविवार शाम तक सरकार द्वारा कोई ठोस प्रस्ताव नहीं आता तो कल यानि सोमवार से से पूरे राज्य में हर जगह चक्का जाम किया जायेगा। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय गुर्जर समुदाय के शीर्ष नेता और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का होगा।

आपको बता दें कि बैंसला के बंद कमरों में पंच पटेलों के साथ शनिवार को दिनभर की मीटिंग की खबर जैसे ही फैली राजस्थान में कई जगहों पर गुर्जरों ने कई घंटों तक सड़क पर जाम लगाया। जिसकी वजह से लोग दिन भर परेशान होते रहे। इस बीच माना जा रहा है कि बैंसला के उग्र रूप को देखते हुए सरकार वार्ता के लिए तैयार हो गई है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक बैंसला से बातचीत करने के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना को सरकार दोबारा भेज सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here