बिलासपुर। कोटा थाना के सरैया वनक्षेत्र में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए हाई वोल्टेज लाइन से हुकिंग कर जंगल में तार बिछाने के दौरान शिकारी खुद ही अपनी जान गंवा बैठा। घटना के बाद उसके साथी उसे छोड़कर भाग गये।   .

पुलिस को गुरुवार की रात को सूचना मिली कि सरैया वन परिक्षेत्र में एक ग्रामीण युवक का शव पड़ा है और शव के पास बिजली के खुले तार भी पड़े हैं। वन विभाग की एक टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी जिन्होंने सबसे पहले ग्रामीण का शव देखा। पुलिस और बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। करीब पांच-छह सौ मीटर बिजली के तार भी मौके से मिला जिसमें छोटी-छोटी लकड़ियां बांधी गई थीं। शव की पहचान नागेश्वर सिंह जगत (35) निवासी मानपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम भी अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि पता चला है कि मृतक अपने साथियों के साथ जंगल में बिजली के नंगे तार बिछाकर जंगली सुअर व अन्य जानवरों का शिकार करता था। जिस स्थान पर युवक का शव मिला है वहां से उसके घर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर ही है। अनुमान है कि परसों रात को हाई वोल्टेज लाइन से हुकिंग कर तार बिछाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद अन्य साथी उसे वहीं छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि नागेश्वर के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उनसे जानकारी ली जा रही है कि वह रात को जंगल क्यों गया था और उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। नागेश्वर के साथ शामिल अन्य लोगों पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here