रायपुर। छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू को देश के टॉप 50 ब्यूरोक्रेट्स में चुना गया है. सुब्रत साहू 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जिन्हें सबसे असरदार ब्यूरोक्रेट्स के तौर पर चुन लिया गया है.

सुब्रत साहू की छत्तीसगढ़ राज्य को विकास की समुचित योजना बनाने, नीतियों को अमलीजामा पहनाने और योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है. समाज और देश के निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साहू की सरलता और सहजता से अपनाई गई व्यवहारिक कार्यशैली से छत्तीसगढ़ राज्य ने देश और विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.फिर चाहे उनका कार्यकाल अनेक जिलों में कलेक्टर के रूप में हो या फिर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में हो.. या प्रशासन के विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य करने से मिले परिणामों की बात हो , इन सभी पहलुओं में उनकी अपनी एक अलग ही पहचान रही.

बात दें कि वर्तमान में देश भर में 5000 से ज्यादा आईएएस अधिकारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. और सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों के कामकाज को देखने के लिए ब्यूरोक्रेट्स का 2020 में सर्वे करवाया गया है. फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे रिपोर्ट ने एक सूची जारी की. जिसमें देश के नामचीन आईएएस अधिकारियों में 1992 बैच के सबसे असरदार आईएएस अधिकारियों में सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ राज्य के इकलौते आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here