बिजली विभाग की लापरवाही से रोष 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,। खेत में लगे बिजली खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से एक आदिवासी किसान और उसके बैल की मौत हो गई। लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को चावल व अंतिम संस्कार के लिए रुपये देकर मदद की।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को 42 वर्षीय किसान सुंदर बैगा अपने खेत में हल जोत रहा था। इसी दौरान एक बैल करंट से चिपक गया। वह दूसरे बैल और हल को खंभे से अलग करने की कोशिश करने लगा। इससे दूसरा बैल तो बच गया लेकिन वह खुद करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया। वे रोते-बिलखते वहीं बैठ गए लेकिन बिजली विभाग से कोई मदद करने के लिए नहीं पहुंचा। बैगा परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ग्रामीणों ने उसकी पत्नी को अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रुपये की सहायता दी साथ ही एक बोरी चावल भी उनके घर पर छोड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली खंभे में तार लूज होने के कारण करंट आया था। बिजली विभाग ने बारिश पहले मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते यह घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here