रायपुर। राजधानी रायपुर में कल दिलदहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 व्यक्तियों को लाश मिली थी जिसके बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने SSP अजय यादव को तत्काल पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।पुलिस ने महज चंद घंटों में इस मामले की गुत्थी सुलझा ली और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक कमलेश साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी व मां- पत्नी की बीमारी से परेशान कमलेश ने यह कदम उठाया।कल मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों द्वारा आवाज़ देने पर भी कमलेश के घर का दरवाज़ा किसी ने नहीं खोला तो डायल 112 को सूचना दी गई जिसके बाद गेट तोड़कर जब ग्रामीण कमलेश के घर के अंदर गए तो उनके पैरो तले ज़मीन खिसक गई। कमलेश फांसी के फंदे पर लटका था व उसकी मां,पत्नी,बेटा व बेटी मृत अवस्था में खाट पर मिले।

तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी अहम जानकारियां जुटाई और सभी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने यह पाया कि कमलेश ने पहले गला दबाकर उसके 4 परिजन 60 वर्षीय मां ललिया बाई साहू, 30 वर्षीय पत्नी प्रमिला साहू, 10 वर्षीय पुत्री कु.कीर्ति साहू व 8 वर्षीय पुत्र नरेंद्र साहू की हत्या की और फिर खुद सुसाइड नोट लिख फांसी पर चढ़ गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल था। सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित कांग्रेस – भाजपा के कई नेता पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here