जांजगीर चांपा : मालखरौदा के ग्राम पंचायत छोटे सीपत में हितग्राहियों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर हितग्राहियों ने CEO को जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल जांच टीम गठित की, और ग्राम पंचायत छोटे सीपत भेजा गया था। मामले में जांच टीम ने बताया कि अपात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। जिसके बाद CEO ने सभी की दूसरी किस्त के बाद खाते को होल्ड कर दिया।इस मामले में जिले के शिवसेना के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। शिवसेना के जिला सचिव चंदन धीवर का कहना है कि यह बहुत ही संगीन मामला है, अपात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिया जा रहा है, और जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए उन्हें मिल नहीं रहा है। इस सभी बातों को देखते हुए हम जल्द जिला पंचायत सीईओ तीरथ राज अग्रवाल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक में कई ऐसे परिवार है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास की जरूरत है, लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा। और जिनके पहले से पक्के मकान है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। पूर्व जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में जांच टीम गठित की थी। और अब मामले में नया मोड़ आया है कि रुके हुए किस्तों को मालखरौदा ब्लॉक समन्वक से सांठगाठ कर प्रस्ताव करवा कर फिर से अपात्र हितग्राहियों को किस्त भुगतान कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here