सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका फाइनल मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर बनाम सरगुजा के मध्य फाइनल मैच खेला जा रहा है। इसमें बिलासपुर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 165 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 105 रन बना लिए था। रविवार को अंतिम दिन बिलासपुर ने 165 रनो का लक्ष्य 46.5 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

एक समय बिलासपुर के दूसरी पारी में  43 रनों पर 5 विकेट गिर चुके थे। उसके पश्चात् कप्तान इम्तियाज खान और अभिषेक सगोरा के मध्य अविजित 125 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और लक्ष्य को हासिल कर सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान इम्तियाज़ ख़ान ने नाबाद शानदार 98 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 80 रन बनाए और विकेट कीपर अभिषेक सगोरा ने नाबाद 108 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। इम्तियाज खान ने पहली पारी में भी शानदार 106 रन बनाया था। वहीं सरगुजा के गेंदबाजों को एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ। मैच के निर्णायक नितिन कथवार और जिगर बावरिया, आब्जर्वर अजय तिवारी, स्कोरर योगेश वर्मा व कोच फिरोज अली थे।

बिलासपुर सीनियर टीम को सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बनने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग वाजपेयी, देवेन्द्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला, कमल घोष, टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, शैलेष सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह,अभिनव शर्मा, शेख अल्फाज, महेश मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here