बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी अपनी ऊर्जावान गतिविधियों के लिये सदैव चर्चा में रहते हैं। वे अपने फिटनेस वीडियो डालकर तथा समय-समय पर युवाओं के लिये संदेश देकर चर्चा में रहते हैं पर इस बार एक अलग तरह की जिम्मेदारी उन्होंने उठाई।


आईजी डांगी ने अपने घर में एक गाय पाल रखी है। दीपावली होने के कारण इसकी देखभाल करने वाले कर्मचारी अवकाश पर थे। डांगी लक्ष्मी जी की पूजा करके तैयार ही हुए थे। ऐसे में देर रात गाय को प्रसव पीड़ा हुई। और कोई रास्ता नहीं सूझा तो डांगी खुद प्रसव कराने के लिये जुट गये। ट्विटर पर इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- परिवार में नन्हीं लक्ष्मी का स्वागत। गाय की देखभाल करने वाले की अनुपस्थिति में देर रात गाय का प्रसव आपको ही कराना पड़े तो अनुभव हमेशा काम आता है। अंदर का किसान आज भी जिंदा है।

गाय ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। दीपावली के अगले दिन यानि 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन की फोटो भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की और बताया कि- कल रात में परिवार का सदस्य बनी लक्ष्मी का गोवर्धन पूजा पर स्वागत किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here