बिलासपुर। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने आज कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित योजना योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिये शासन की लागू योजनाओं के व्यापक प्रचार का निर्देश दिया। सहायक श्रम आयुक्त को उन्होंने जिले में पिछड़ा वर्ग के लिये छात्रावास खोलने सम्बन्धी प्रस्ताव बनाने के लिये कहा। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि आय व जाति प्रमाण पत्र के लिये किसी को भटकना न पड़े। उद्योग विभाग के अधिकारियों को उन्होंने मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिये कहा। इसके लिये बैंकर्स के साथ बैठक भी करने के लिये उन्होंने कहा है। उन्होंने सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का भी प्रचार-प्रसार करने कहा ताकि प्रतियोगी छात्रों को इसका लाभ मिल सके। राशन कार्ड, श्रमिकों के पंजीयन, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में भी उन्होंने समीक्षा करते हुए कार्यान्वयन में तेजी लाने पर जोर दिया।

बैठक में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अपर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, संयुक्त कलेक्टर दिव्या अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here