बिलासपुर। डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जिसमें 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने 17 विद्यार्थियों का चयन किया है। चयनित विद्यार्थी 10 लाख रुपए तक के पैकेज में इन मल्टीनेशनल कंपनियों में अपनी सेवाएं देंगे। पढ़ाई पूरी होने के साथ रोजगार मिलने पर विद्यार्थी उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के कठिन समय में डॉ सी. वी. रामन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए इंटरव्यू जारी है,  जिसमें मल्टीनेशनल कंपनियां विद्यार्थियों का इंटरव्यू ले कर उन्हें जॉब दे रही हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस दौरान इनवेस्टोश्योर, आर-1 आरसीएम ग्लोबल, स्टार  सॉल्यूशन, कोलेब्रा, टाटा मोटर्स सहित 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटरव्यू लिया। अधिकारियों ने कंपनी के सभी नियमों और कार्य करने के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इंटरव्यू में शामिल हुए। विश्वविद्यालय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजीव पीटर्स ने बताया कि कुछ समय पहले 8 कंपनियों ने विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया था, जिसमें 5 कंपनियों में 17 विद्यार्थियों का चयन कंपनियों में कार्य करने के लिए किया गया है। ये विद्यार्थी 10 लाख रुपए तक के पैकेज में कार्य करेंगे। शेष कंपनियों से परिणाम आना बाकी है। चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे व कुलसचिव गौरव शुक्ला ने शुभकामनाएं दी।

चयनित विद्यार्थियों में सौरभ तिवारी, प्रवीण कुमार सिन्हा, श्रेया जैन, प्रशंक सिंह ठाकुर, अक्ष रॉय, सुकिंत शर्मा, पूर्णिमा कश्यप, साक्षी अग्रवाल, साक्षी केशरवानी, मेधा शांडिल्य व अन्य विद्यार्थी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here