विश्व गायत्री परिवार द्वारा वेबिनार

बिलासपुर। देश में हर 24 घंटे में 10 हजार की रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। यही स्तर रहा तो स्थिति भारत में बहुत चिंताजनक हो जाएगी। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर दवा व वैक्सीन नहीं बन पाया है। इसलिये हमें अन्य उपायों के माध्यम से कोरोना से बचना होगा।

यह बात विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित वेबिनार में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल सी मढ़रिया ने कही। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर की टीम ने किया गया।

डॉ. मढ़रिया ने कहा कि हमें मानसिक रूप से सुदृढ़ होना होना चाहिये कि यह बीमारी उन्हें नहीं हो सकती। गायत्री परिवार के लोग गायत्री मंत्र का जाप करें। दूसरे भी अपने-अपने ईष्ट देव की आराधना करें। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम करें, दूध का हल्दी के साथ सेवन करें। नींबू अपने भोजन में लें जिससे विटामिन मिलेगा। आयुर्वेद में विश्वास करने वाले गिलोय व अश्वगंधा लें, इससे आंख की बीमारी से लड़ने की क्षमता भी बढ़ेगी। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हमेशा तीन परत वाला मास्क लगायें, जिसे हर छह घंटे में साबुन से धोयें। हाथ को 20 सेकेन्ड तक  साबुन से धोयें या सैनेटाइजर से साफ करें। बाहर से घर पहुंचें तो सभी कपड़ों को साबुन से धोएं व कुनकुने पानी से सिर धोकर साबुन से नहायें। बाजार से लाई सब्जियों को खाने के सोडे और खाने के नमक डालकर 20 मिनट पानी में रखें। बाजार से लाया सामान सैनेटाइज करके घर के अंदर रखें। कोरोना का लक्षण जैसे आंख लाल हो तो नेत्र सर्जन को दिखायें और बुखार, खांसी, श्वास में तकलीफ हो तो डॉक्टर को दिखायें। इलाज लें और 14 दिन घर पर ही क्वारांटीन रहें।

परिचर्चा में गायत्री स्वास्थ्य जागरूकता के नोडल अधिकारी प्रताप रंजन वर्मा व अन्य परिजनों ने भाग लेकर शपथ ली कि इस संदेश को गांवों तक पहुंचायेंगे और कोरोना को हरायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here