बिलासपुर। रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के बैंक एकाउन्ट से 27 लाख 19 हजार 626 रुपये फर्जी तरीके से आहरित कर लिये गये हैं। बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रतनपुर शाखा में है, पर आहरण भोपाल ब्रांच से किया गया है। चेक में ट्रस्टियों के हस्ताक्षर हिंदी में होते हैं, पर अंग्रेजी में किये गये दस्तखत से मिलान नहीं होने के बावजूद आहरण कर लिया गया। असली चेक ट्रस्ट के पास सुरक्षित हैं।

थाने में की गई शिकायत के मुताबिक रतनपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में महामाया मंदिर ट्रस्ट का एकाउन्ट है। 16 मार्च को बैंक खाते के स्टेटमेन्ट का मिलान करने पर पता चला कि खाते से 6 बार में 27 लाख 11 हजार 626 रुपये का फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। बैंक के लिये चेक ट्रस्ट के अध्यक्ष और मैनेजिंग ट्रस्टी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किये जाते हैं। ट्रस्ट की ओर ये चेक जारी नहीं किये गये हैं। जिन नंबरों के चेक से राशि निकाली गई है वे चेक मंदिर ट्रस्ट के पास सुरक्षित हैं। जानकारी मिली की बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के एक खाते से भोपाल के एसबीआई ब्रांच में ये चेक भेजे गये थे और वहां से आरोपियों के एकाउन्ट में राशि जमा हुई।

रतनपुर थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह ने कहा कि चूंकि जालसाजी की घटना भोपाल में हुई है इसलिये शून्य पर मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिये भोपाल पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई है।

मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोंथलिया ने कहा कि ट्रस्ट के पदाधिकारी अपना हस्ताक्षर हिंदी में करते हैं पर फर्जी चेक में अंग्रेजी हस्ताक्षर है। इसके बावजूद हस्ताक्षर का मिलान किये बगैर बैंक प्रबंधन की ओर से भुगतान कर दिया गया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप प्रकाश से ट्रस्टियों ने शिकायत की तो उऩ्होंने कहा  है किसी ने चेक का क्लोन तैयार किया होगा। एक नंबर के दो चेक बैंक से जारी नहीं हो सकते। बड़ी संख्या में चेक क्लीयरिंग के लिये आते हैं, संभवतः इसलिये हस्ताक्षरों का मिलान नहीं हो पाया होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर को क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वस्त किया है कि आहरित की गई राशि लौटाई जायेगी। जानकारों के अनुसार चूंकि असली चेक ट्रस्टियों के पास सुरक्षित है, इसलिये भी बैंक की जवाबदारी है कि वे फर्जी तरीके से किये गये आहरण की जिम्मेदारी ले। बैंक अधिकारियों को लगता है कि उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर चेक का क्लोन तैयार किया गया है, जिससे आहरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here