नगर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर हल हुई बड़ी समस्या

बिलासपुर। अरपा साडा योजना  में जमीन खरीदी बिक्री के बाद हो रही  तकनीकी दिक्कत अब दूर हो जाएगी । नगर विधायक शैलेश पांडे की पहल पर शासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए एजेंसी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। एक सप्ताह के भीतर  एजेंसी की नियुक्ति कर दी जाएगी।

अरपा साडा योजना के तहत अरपा के किनारे जमीन खरीदी बिक्री पर रोक हटा दी गई थी।  रोक हटने के बाद भी हो रही परेशानी को नगर विधायक शैलेश पांडे ने दूर कर दिया है।  नगर विधायक ने इस संबंध में शासन से निवेदन किया था,  कि अरपा साडा योजना के तहत अरपा के दोनों किनारों में आने वाले 24 गांव की खरीदी बिक्री पर रोक हटा दी गई है  लेकिन इसके बाद वहां खरीदी-बिक्री हो पा रही है। तकनीकी कारणों से क्रेता और विक्रेता अपने रिकार्ड दुरुस्त नहीं करा पा रहे हैं और नक्शा पास कराने से लेकर डायवर्सन और अन्य घर निर्माण की प्रक्रिया में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकार क्षेत्र निर्धारित नहीं होने के कारण शहर के लोग परेशान थे। इस बात को लेकर नगर विधायक शैलेश पांडे ने शासन से चर्चा की और इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि अरपा साडा योजना के तहत जमीन खरीदी बिक्री के बाद आ रही निर्माण और नामांतरण जैसी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी। शासन ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर यह एजेंसी तय कर दी जाएगी।  अब एजेंसी के माध्यम से जमीन के सभी कार्य हो सकेंगे। विधायक पांडे ने इस संबंध में कहा कि यह एक व्यवहारिक दिक्कत थी जिसका सामना शहर के लोग कुछ दिनों से कर रहे थे, लेकिन शासन से चर्चा के बाद आदेश जारी कर दिया गया है और अब लोग इस प्रक्रिया में सरलता से अपना कार्य कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here