लोग मास्क में दिखे पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हुआ

बिलासपुर। लॉकडाउन 3.0 में ग्रीन जोन बिलासपुर को घर से बाहर निकलने और बाजारों को खोलने की छूट मिलते ही आज शहर में वाहन पहले की तरह दौड़ने लगे और दुकानों में भीड़ दिखने लगी। लोग मास्क तो पहने हुए थे पर सामाजिक दूरी का नियम जगह-जगह टूटा। कारों में ही नहीं बाइक में भी दो से ज्यादा लोग सवारी करते पाये गये। आज दी गई छूट के बावजूद अगले रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने का आदेश यथावत रखा गया है।

प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल दुकानों को छोड़कर आज पूरा बाजार लगभग खुल गया। कल शाम को जारी आदेश में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया था, जिसे बढ़ाकर आज शाम 4 बजे तक का समय तय कर दिया गया। लॉकडाउन के दूसरे चरण में जहां सिर्फ किराना दुकान, डेयरी व दवा दुकान तथा सीमित दिनों के लिए सैनेटरी, इलेक्ट्रिक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी वहीं आज कपड़ा, जूता, बैग, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटर, हार्डवेयर सहित प्रायः सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई थी। जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है उनके पास वैध लाइसेंस होना जरूरी किया गया है साथ ही अपने दुकान के लाइसेंस का प्रमाण पत्र प्रदर्शित भी करने कहा गया है। नाई, स्पा और सैलून को इस शर्त पर खोलने की अनुमति दी गई है कि वे अपने यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम पता, मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण की शिकायत आने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके। सैलून, स्पा में उपयोग के सभी आइटम डिस्पोजल ही होंगे। पान, गुटखा, च्यूंइगम की दुकानों में सामानों की सिर्फ बिक्री की जा सकेगी। यहां खड़े होकर खाने की अनुमति नहीं होगी। निजी निर्माण कार्यों को शुरू करने के बारे में अभी कोई आदेश जारी नही किया गया है।

लम्बे समय के बाद इन दुकानों को खोलने से लोगों की भीड़ जगह-जगह सड़कों और दुकानों में दिखीं। लोग मास्क तो लगाकर तो निकले पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने का नियम जगह-जगह टूटा। गोल बाज़ार, सदर बाजार, शनिचरी पड़ाव, पुराना बस स्टैंड, राजीव प्लाजा सहित लगभग पूरा शहर खुला और सड़कों पर लोगों का रैला उमड़ पड़ा है। गोल बाज़ार इलाके में तो दोपहिया वाहनों की कतार लग गई। लोग किराना और अन्य सामग्री की खरीदारी के लिए टूट पड़े। इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोरोना योद्धाओं को एड़ी – चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।

उसी प्रकार बस, टैक्सी सेवाओं, आटो रिक्शा, ई रिक्शा, रिक्शा सभी को प्रतिबंधित रखा गया है   केवल एम्बुलेंस और निजी वाहनों को पूर्व की तरह सीमित सवारी के साथ आवागमन की सुविधा मिली है लेकिन इक्का – दुक्का ऑटो,  बाज़ार क्षेत्र में दौड़ते नजर आ रहे हैं ।

नियमानुसार सिनेमा हाल शॉपिंग माल, जिम, खेल परिसर, स्वीमिंग पूल बंद रखे गये हैं। बिलासपुर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन आदि से संबंधित समारोह आयोजित होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

दूसरी तरफ, बिलासपुर के सभी शासकीय कार्यालय भी खुले हुए हैं। वहां नियमानुसार कामकाज जारी है । रजिस्ट्री कार्यालय में भी आज से कामकाज शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here