बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में दो दिनों तक लगातार पुलिस, एनटीपीसी कर्मचारियों और राहगीरों पर हमला कर लूटपाट करने वाले बाइकर्स को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गेश धीवर (23 वर्ष) नेवसा, रतनपुर, शुभम् धीवर (18 वर्ष) सीपत, रामेश्वर तिवारी (19 वर्ष) नवाडीह सीपत, विजय वर्मा (19 वर्ष) सहित दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं। इन आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल, स्टील का शॉकअप, रॉड, डंडा सहित लूटे गये सात मोबाइल फोन, दो पर्स और 4140 रुपये नगद बरामद हुए।

आरोपियों ने सीपत एक मई की रात 8 बजे से 12 बजे के बीच एनटीपीसी के इलेक्ट्रिशियन ओमप्रकाश कश्यप पर हमला किया जब वह ड्यूटी करके घर लौट रहे थे। आगे जाकर सीपत में पदस्थ आरक्षक ज्ञानेश्वर यादव पर भी हमला कर नगद रुपये लूट लिये। दूसरे दिन एनटीपीसी के दो कर्मचारियों बिसाहूदास मानिकपुरी व जागेश्वर को भी रात 9.30 बजे रोककर लूटपाट की। इसी दिन जांजी के शत्रुहन दास मानिकपुरी से लूट पाट की। इन सभी पर लाठियों, रॉड से हमला कर आरोपियों ने मोबाइल फोन, पर्स और उसमें रखे आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित नगद रकम लूट लिये। हमले में आरक्षक सहित अन्य शिकार लोग घायल भी हो गये थे। उक्त सनसनीखेज वारदातों के कारण मस्तूरी तथा सीपत क्षेत्र में रात को आने-जाने वालों को खतरा महसूस होने लगा था। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 395, 397 के तहत अपराध दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। साइबर सेल और सीपत थाने की टीम ने संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। इसमें सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता ने लेकर बताया कि आरोपियों की तेजी से खोजबीन की गई और अलग-अलग जगह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here