रायपुर से निकला था डिलवरी देने, तखतपुर ठिकाने के ठीक पहले धरा गया

तखतपुर। बरेला चेक पोस्ट पर आज जरहागांव पुलिस ने 10 टन महुआ से भरे ट्रक को पकड़ लिया। चकमा देने के लिए ट्रक में अमूल दूध का बैनर लगाया गया था, पर पूरी ट्राली महुआ से भरी थी। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

लॉकडाउन के कारण सभी जिलों की सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच चल रही है। बिलासपुर-मुंगेली जिले की सीमा बरेला में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान अमूल दूध का बैनर लगा एक ट्रक क्रमांक सीजी 08 जेड 7265 गुजर रहा था। सामने के ग्लास पर ‘आवश्यक सेवा’ भी लिखा हुआ था। मुंगेली एसडीओपी साधना सिंह व जरहागांव थाना प्रभारी कविता धुर्वे के साथ चेकिंग पर लगी पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने दूध के परिवहन की पुष्टि के लिये तलाशी ली तो यह देखकर हैरान रह गई कि ट्रक में एक भी दूध का पैकेट नहीं था। पूरा ट्रक महुआ से भरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी चालक दिनेश सप्रे (30 वर्ष) से पूछताछ की तो पता चला कि उसने महुआ को रायपुर से लोड किया था और उसे तखतपुर में डिलिवरी देना था। तखतपुर के ठीक पहले बरेला में वह धरा गया। पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई की। लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में  आईपीसी की धारा 188 तथा वन अधिनियम की धारा 4 छ ग वनोपज व्यापार नियमन अधिनियम 1969 के तहत चालक को गिरफ्तार कर ट्रक में भरे ढाई लाख रुपये के 10 टन महुआ और ट्रक को जब्त कर लिया गया। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here