गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों के सभी बैंकों में स्थित खातों में पांच सौ रुपये जमा हो चुके हैं।
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जन-धन खातों के महिला हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक होने पर ही अपने खाते से राशि निकालें। उन्होंने कहा कि आपके खाते में जमा राशि आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। इसके लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र एवं बैंक द्वारा नियुक्त निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र अथवा ए टी एम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा में आएं। जिनको बैंक मित्र अथवा ए टी एम से राशि निकालने में असुविधा हो रही है  तब वे अपनी बैंक शाखा में जाकर भी पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
बैंकों में अभी मनरेगा, वृद्धावस्था विकलांग पेंशन योजना एवं अन्य घोषित योजनाओं के अंतर्गत भी राशि जमा होगी। अतः हितग्राही राशि निकालते समय सामाजिक दूरी का पालन करें। जिस हितग्राही के जनधन एवं अन्य घोषित योजनाओं  के अंतर्गत खाते में राशि आ गई है वह उनके खाते में सुरक्षित है और  वे अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखकर एक दूसरे से सुरक्षित दूरी रखते हुए राशि निकाल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here