बिलासपुर। बिलासपुर के मनीष यादव ने निर्देशन के क्षेत्र में बॉलीवुड में अपनी पहचान लम्बे संघर्ष के बाद बना ली है। हाल ही में मनीष के निर्देशन में तैयार एक फिल्म एनआरआई डायरी रिलीज होने वाली है। इसके म्यूजिक एलबम की लांचिंग बीते दिनों सहारा इंटरनेशनल होटल में हुई।

फिल्म में बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के कलाकारों ने भी काम किया है। इनमें अमन वर्मा, विकास सिंह खोखर ( रोडीज 9 विजेता), मिस इंडिया पॉपुलर आशर्या खान तथा हॉलीवुड कलाकार मटिल्डा तथा कोस्टा प्रमुख भूमिका में हैं। हाल ही में मनीष की लिखी हुई फिल्म सबरंग रिलीज हुई। झारखंड फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीन प्ले राइटिंग के लिये बेस्ट अवार्ड भी मिला। द बैंडिट सहित कुछ अन्य फिल्मों में भी मनीष इस समय व्यस्त हैं, जिनमें नवाजुद्दीन, विकी कौशल जैसे कलाकारों को लेने की बात चल रही है। एक अन्य विषय पर भी मनीष कहानी लिख रहे हैं।

मनीष केपी यादव बिलासपुर तिफरा के एक मिडिल क्लास परिवार से हैं। उनके पिता पीएल यादव विद्युत विभाग में कर्मचारी थे। उनकी पूरी पढ़ाई बिलासुर में हुई। स्कूल, कॉलेज के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते थे। इसी दौरान उन्होंने अपना कैरियर बनाने के लिये मुम्बई जाने का विचार किया। बिना जान-पहचान के बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिये जाना काफी जोखिम भरा फैसला था। किसी ने उन्हें बताया कि पृथ्वी थियेटर में नाटकों का काम होता है और वहां से बॉलीवुड के लिये रास्ता खुल सकता है। मनीष पृथ्वी थियेटर जाने लगे। वहां थोड़ी जान-पहचान के बाद नाटकों में भूमिका मिलने लगी लेकिन इसके कोई पैसे उन्हें नहीं मिलते थे। एक दोस्त ने उसे टेलीफिल्म में असिस्टेंड डायरेक्टर का काम करने का प्रस्ताव दिया। मनीष ने तुरंत हामी भर दी। उन्हें सन् 2003 में बालाजी टेलीफिल्म्स में यह मौका मिला। वे लगातार आठ साल यहां काम करते रहे। कहानी घर-घर की, कहीं किसी रोज, क्या हादसा-क्या हकीकत, कसौटी, सास भी कभी बहू थी जैसे सीरिल्यस में काम के दौरान उन्होंने डायरेक्शन की पूरी बारीकी सीखी। इसके बाद कुसुम, कुटुम्ब, कुछ झुकी पलकें में काम किया। इस दौरान उन्हें अनुराग बसु, यश चौहान, श्याम माहेश्वरी, अनिल वी कुमार, संतोष बादल आदि निर्देशकों के साथ काम करने को मिला। सन् 2011 में उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स छोड़ दी क्योंकि वे स्वतंत्र रूप से फिल्मों में निर्देशन करना चाहते थे। इससे संघर्ष का सिलसिला फिर शुरू हो गया। इस बीच सन् 2013 में उन्होंने विवाह भी कर लिया। पत्नी मनीषा यादव जरहाभाठा बिलासपुर की ही रहने वाली है। विवाह करने के बाद उन्हें कुछ साल खाली बैठना पड़ा क्योंकि उनकी फिल्मों के लिये कोई इन्वेस्टर नहीं मिल रहा था। लेकिन अब उनके काम को खूब सराहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here