रायपुर : मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायक केके ध्रुव आज पद की शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत उन्हें गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री, विधायक भी शामिल होंगे.गौरतलब है की छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट मरवाही में 3 नवंबर को उपचुनाव हुआ था. 10 नवंबर को इसके परिणाम सामने आए जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और मरवाही में कांग्रेस का परचम लहराया. इस जीत के साथ अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 70 हो गई है.उन्होंने भाजपा प्रत्याशी केके ध्रुव को लगभग 38 हजार मतों से हराया. मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रस समेत कुल 8 पार्टी चुनावी मैदान में थे. जेसीसीजे जाति विवाद के कारण इस रेस से बाहर थी. माना जा रहा था कि यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होगी, लेकिन केके ध्रुव ने एकतरफा जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here