प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में परिवार की खुशियां चंद पलों में मातम में बदल गई. गुरूवार देर रात बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. कुंडा थाना क्षेत्र के जिगरापुर चौसा से गुरुवार देर रात नवाबगंज के शेखवापुर में बारात गई थी. रात में करीब 2 बजे कई बाराती बोलेरो से लौट रहे थे. मानिकपुर थाना क्षेत्र के देशराज के इनारा के पास बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बोलेरो सवार 14 लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में छह बच्चे भी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है.

प्रतापगढ़ हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

6 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अफसरों से पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here