गणित से सूत्र से आध्यात्मिक विचार भी मिलते हैं-प्रो. दुबे

बिलासपुर। डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवासन् रामानुजन के 135 जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रामानुजन के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर केंद्रित रंगोली, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं रखी गईं। इसमें 120 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने गणितज्ञ श्रीनिवासन् रामानुजन के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं को अपनी कला से साझा किया। सभी ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि श्रीनिवासन् रामानुजन का अध्यात्म के प्रति विश्वास गहरा था। वे अपने कार्य को अध्यात्म का ही एक अंग मानते थे। वे धर्म और अध्यात्म को तार्किक रूप से प्रस्तुत भी करते थे। वे कहते थे कि मेरे लिए गणित के उस सूत्र का कोई मतलब नहीं है, जिससे मुझे आध्यात्मिक विचार न मिलते हों। महान गणितज्ञ रामानुजन श्रीनिवासन् का जन्म दिन 22 दिसंबर को पूरे भारत में मनाया जाता है।
उपस्थित विश्वविद्यालय की सम कुलपति डॉ.जयती चटर्जी ने कहा कि हर महान व्यक्ति के जीवन के पीछे संघर्ष की लंबी कहानी होती है, जो उसे आगे चलकर सफल बनाता है। हमें उस संघर्ष को भी जानना चाहिए। डीन अकादमिक डॉ अरविंद तिवारी ने कहा श्रीनिवासन् रामानुजन को गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी उन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिया। उन्होंने अपने प्रतिभा और लगन से गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को अतिर्थियों ने पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम में गणित विभाग के सभी प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
युवा उनके शोध पर करें कार्य-गौरव
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवासन् रामानुजन ने गणित के सहज ज्ञान और बीजगणित प्रकलन के बहुत से मौलिक और अपारम्परिक परिणाम निकाले, जिनसे प्रेरित शोध आज तक हो रहा है। युवा विद्यार्थियों को उनक शोध पर काम करना चाहिए और उसे सरलता से विद्यार्थियों के सामने लाना चाहिए।
इन विद्यार्थियों ने जीती प्रतियोगिता-
रंगोली-प्रथम- गुंजन साहू, अपूर्वा चौबे, आलिशा कश्यप
द्वितीय-रूचि मेहरा, गौरी कौशिक,
तृतीय-अर्पिता केशरवानी, शीतल बोईदार, तस्कीन एजीज
प्रोस्टर प्रदर्शनी- प्रथम-तस्कीन अजीज,
द्वितीय-गीतिका देवांगन,आंचल मिश्रा,
तृतीय-चंचल देवानी, भगवती सिंह,
क्विज कॉन्टेंस्ट- प्रथम-वैभव गुलहरे, दिनेश साहू, द्वारिका मरावी, दुर्गेश साहू, कुलेश्वर वर्मा,
स्पेशल रंगोली- गीतिका देवांगन एवं साथी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here