बिलासपुर। रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही महापौर कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के तृतीय दिवस में आज के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,  डीएसपी आरएन यादव, सीएसपी सिविल लाइन थाना एवं सत्येंद्र पांडे पुलिस उप-अधीक्षक ट्रैफिक थाना उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं मुख्य अतिथि कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार का ड्यूज बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होते रहना चाहिए। इसका लाभ उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ियों को प्राप्त होता है और यही असली क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी देश और विदेश में अपना नाम रौशन कर सकते हैं। अतः इस प्रकार का ड्यूस बॉल क्रिकेट का आयोजन सदैव होते रहना चाहिए।

सीएसपी सत्येंद्र पांडे एवं डीएसपी आरएन यादव ने आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए और स्टेडियम के रखरखाव के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों को आगे प्रगति करने के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रथम मैच एनएच गोयल रायपुर विरुद्ध खेल परिसर अकैडमी बिलासपुर के मध्य खेला गया, जिसमें खेल परिसर अकैडमी बिलासपुर ने एकतरफा रायपुर की टीम को हराया।

खेल परिसर बिलासपुर ने टास जीतकर एनएच गोयल रायपुर को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया, जिसमें एनएच गोयल रायपुर की टीम 14 ओवरों में मात्र 64 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर के  रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी मो.शाहनवाज हुसैन ने शानदार गेंद का गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार चार विकेट लिए इस आसान सा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल परिसर बिलासपुर की टीम ने मात्र 6ओवर 2गेंद में 65 रन बनाकर आठ विकेट से यह मैच आसानी के साथ जीत लिया, जिसमें सनी पांडे ने 14 रन एवं मोहम्मद शहबाज़ ने 10 रन का योगदान दिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद मो.शाहनवाज हुसैन रहे ।

दूसरे मैच‌ में‌ आधारशिला की टीम जीती

दूसरा मैच महमूद हसन अकैडमी रायपुर विरुद्ध आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर के मध्य खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम मात्र 10 ओवर में 72 रन बनाकर आउट हो गई। आधारशिला प्राइम अकैडमी की टीम वर्तमान में रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम है। इसमें ओंकार वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 4 रन देकर दो बहुमूल्य विकेट लिए। शशांक तिवारी ने 3 विकेट लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आधारशिला प्राइम अकैडमी ने मात्र 2 विकेट खोकर आसानी के साथ  यह  मैच 8 विकेट से जीत लिया इसमें हरप्रीत सिंह भाटिया ने नाबाद 27 रन एवं ऋषभ तिवारी ने 17 रन और आशुतोष सिंह ने 17 रन का योगदान दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरप्रीत सिंह भाटिया रहे।

बुधवार को होंगे दो मैच

कल का प्रथम मैच प्रातः 9 बजे खेल परिसर अकैडमी बिलासपुर विरुद्ध दुर्ग एकादश के मध्य खेला जाएगा  एवं दूसरा मैच एम. एस. धोनी क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध नायडू नेशनल क्रिकेट एकेडमी भिलाई के बीच दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल,  उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आलोक श्रीवास्तव, आधारशिला के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, फिरोज अली, शैलेश सैमुअल,  हेमंत सिंह, प्रवीण कुमार,  रवि शंकर चड्डा,  मनीष सोनी,  भैया मुले, प्रणय राय, अभिषेक सिंह, रोहित ध्रुव सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं क्रिकेट प्रेमी जन उपस्थित थे। आज के मैच के अंपायर डी बाला एवं रवि कुमार स्कोरर मोइन मिर्जा एवं मुरली राव कॉमेंटेटर देवेंद्र पाठक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here