बिलासपुर। मार्च तीन, 2021 की गहराती रात थी। रायपुर क्लब परायसो मारुति लाइफ स्टाइल का चकाचौंध भरा मंच था जहां मिस, मिस्टर और मिसेस छत्तीसगढ़ चुनने की प्रतिस्पर्धा आयोजित थी। प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में सवाल-जवाब का दौर जारी था। एक-एक करके सभी प्रतिभागी मंच पर आ रहे थे। इसी प्रतियोगिता में पहले ही मिसेस बिलासपुर का खिताब हासिल कर चुकी नीतू स्वर्णकार भी मौजूद थीं । अचानक निर्णायक मण्डल की ओर से नीतू की तरफ एक प्रश्न उछाला गया ” दो बेटियों की माँ और वर्किंग वुमेन होने के नाते संतान के लिए भगवान और मां मे कौन बड़ा होता है ?” नीतू ने छूटते ही कहा -मां, क्योंकि संतान को जन्म तो माँ ही देती है और मां ही बताती है कि भगवान कौन है। अगले ही क्षण नीतू मिसेस छत्तीसगढ़ बन चुकी थी ।

रविवार को प्रेसक्लब बिलासपुर में नीतू स्वर्णकार ने पत्रकारों के समक्ष इस प्रतियोगिता के सुखद अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि कड़ी मेहनत, पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों के प्यार ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। नीतू ने बताया कि उनके पति और उससे भी ज्यादा मेरे सास-ससुर ने हर कदम पर, हर पल मेरा साथ दिया । नीतू के पति पुलिस सेवा मे हैं और कुछ दिन पहले तक बिलासपुर के थानों मे टीआई के पद पर पदस्थ रहे हैं। नीतू स्वयं सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान), बिलासपुर के लेखा विभाग मे कार्यरत हैं।

फैशन एफीनिटी 2021 के चमचमाते क्राउन और ट्रॉफी के साथ प्रेस क्लब पहुंची नीतू ने बताया कि 19 दिसंबर 2020 को मिसेस बिलासपुर का फैशन फ्यूजन का खिताब जीतने के बाद उन्होंने ट्रेडिशनल राउंड, क्रिएटिव राउंड और फार्मल राउंड, तीनों की तैयारी बहुत शिद्दत से की। नीतू ने इस प्रतियोगिता से लिए खुद ही ड्रेस डिजाइनर का काम किया। उनका गुलाबी रंग का 128 मीटर का ईवनिंग गाउन सर्वाधिक सराहा गया। इस प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में प्रेरणा ढाबर्डे, (मिसेस इंडिया ग्लोबल्स, क्वीन ऑफ क्वीन), अमन यतन वर्मा (सेलिब्रिटी होस्ट) श्वेता पड्डा (मिसेस इंडिया 2015 सेलिब्रिटी शो) स्पंदना पल्ली (फेमिना मिस इंडिया छत्तीसगढ़) नौसिना अली (हाई कोर्ट बिलासपुर) एवं डॉ. अजय सहाय (एम.डी. मेडिसीन रायपुर) शामिल थे।

उत्साह और आत्मविश्वास से भरी नीतू स्वर्णकार भविष्य की योजनाओं को लेकर स्पष्ट हैं । उन्होने मिसेस इंडिया का खिताब हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। यह प्रतियोगिता इसी वर्ष जून माह में आयोजित होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here