नाले का पानी घर के नलों में जा रहा था, शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, अब सब दे रहे सफाई

करगीरोड (कोटा)/रामनारायण यादव/। जिला मुख्यालय बिलासपुर से 53 किलोमीटर दूर कोटा जनपद पंचायत के विधायक आदर्श ग्राम नवागांव (सलका) में उलटी दस्त से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पहले से ही पीने के पानी में गंदा पानी आने की जानकारी सरपंच और सचिव को दी गई थी और करीब 15 दिन पहले एसडीएम कार्यालय में भी इसकी शिकायत की गई थी। अब जब प्रकोप बढ़ गया है पंचायत द्वारा पाइप लाइन ब्लॉक कराया जा रहा है और विधायक डॉ.रेणु जोगी कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज कराने की बात कह रही हैं।

गांव के निचले मोहल्ले के निवासी कल्याण सिंह तंवर (उम्र 50) की उल्टी दस्त से मंगलवार को गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। कल्याण सिंह तंवर के चार पुत्रियां हैं। इन चारो से पिता का साया चला गया।

एक दर्जन से अधिक संख्या गांव के महिला पुरुष नवागांव ,कोटा, बिलासपुर में भर्ती हैं। ये पीड़ित वार्ड नम्बर तीन, चार और आठ से हैं। यहां वार्ड वासी लगभग आठ माह से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत ने लापरवाही से नाली के बीचों बीच पीने के पानी का पाइप लाइन डाल दिया है। यह गंदा पानी, पीने के पानी में पहुंच रहा है। इस मटमैले व प्रदूषित पानी  को लेकर वार्डवासियों ने कई बार सरपंच, सचिव और अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की थी, इसके बावजूद पाइप लाइन में कोई सुधार नहीं किया गया। गंदा पानी पीने से गांव की आधी आबादी उल्टी दस्त से पीड़ित है। मौत और दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर हो जाने के बाद भी अधिकारियों ने यहां ध्यान नहीं दिया है।

बृजबाई पैंकरा, डायरिया पीड़ित।

नवागांव के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने पर पता चला कि यहां कोटा जनपद पंचायत की पूर्व सदस्य बृजबाई पैकरा दोपहर दो बजे से भर्ती हैं। डॉक्टरों ने ग्लूकोस की बोतल लगाकर उसे कंपाउंडर के भरोसे छोड़ दिया है। गांव के पूर्व सरपंच आजूराम जगत भी अस्पताल में भर्ती है। नवागांव सलका के अमित ठाकुर और रूद्र प्रताप सिंह,वार्ड नं 8से हैं जो यहां भर्ती हैं। यहीं से चन्द्रशेखर सिंह, कविता सिंह, ढाई साल विनीता मिश्रा पिता रविन्द्र प्रसाद मिश्रा, पुष्पा साहू ,लाला केंवट भी उलटी दस्त से परेशान होकर कोटा, नवागांव और बिलासपुर की अस्पतालों में भर्ती हैं।

वार्ड तीन के रामा साहू ने बताया कि नवागांव में तीन साल पहले से डायरिया की शिकायत आ रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण फिर से बीमारी फैल गई है। सरपंच सचिव इस मामले में गंभीर भी नहीं है।

दूसरी ओर पंचायत सचिव तिलकराम कोले का कहना है कि नाली में पाइपलाइन बिछाने का कार्य मेरे समय का नहीं है। डायरिया फैलने की खबर मिलने से तुरंत पाइप लाइन को ब्लॉक करा दिया गया है। इधर नवागांव ग्राम पंचायत सरपंच पति सीताराम नेताम सीख दे रहे हैं कि गांव वालों को संभल कर रहना चाहिए वर्षा ऋतु का समय है पानी को उबालकर पीना चाहिए।

कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ मनोज सैमुअल का कहना है कि मंगलवार को ग्राम पंचायत में डायरिया की खबर मिलते ही वे स्वयं ग्राम में अपने स्टाफ को लेकर गये थे। वहां पर लोगों को दवाइयां वितरित की गई एवं टंकी में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया गया है।

कोटा विधायक रेणु जोगी का कहना है कि नवागांव आदर्श ग्राम में डायरिया का प्रकोप फैलने की मुझे भी जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों से बातचीत करके पीएचई विभाग के अधिकारियों को वहां भेज रही हूं। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से भी बात कर  कैंप लगाकर त्वरित इलाज किया जाएगा।

कोटा जनपद सदस्य धर्मेंद्र देवांगन ने बताया कि उन्होंने पांच अगस्त को कोटा एसडीएम को गांव के पीने की पाइप लाइन में नाले का गंदा पानी आने की लिखित शिकायत की थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here