नईदिल्ली: सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हम पढ़ते हैं या देखते हैं वो सब सच होता है? सोशल मीडिया पर बहुत सारी गलत सूचनाएं और फर्जी खबरें भी भरी पड़ी हैं. अब एक वीडियो मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है. इसे लेकर PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है और यह दावा फर्जी है.दावा: #Youtube पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.इससे पहले भी एक अन्य वीडियो में यह दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हज़ार रुपये की राशि जमा कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here