रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहाँ मरीजो की संख्या कम होते नजर आ रही है और संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में राहत की खबर दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज कुल 1700 संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं 1564 मरीज़ स्वस्थ हुए है और 11 संक्रमितों की मौते हुई है।

इन जिलों से मिले नए मरीज

जांजगीर-चांपा से सर्वाधिक 218 मरीज, दुर्ग से 72, राजनांदगांव से 109, बालोद से 101, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 67, रायपुर से 102, धमतरी से 47, बलौदा बाजार से 65, महासमुंद से 38, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 63, रायगढ़ से 190, कोरबा से 62, मुंगेली से 36, जीपीएम से 15, सरगुजा से 38, कोरिया से 59, सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 10, जशपुर से 33, बस्तर से 53, कोंडागांव से 77, दंतेवाड़ा से 36, सुकमा से 31, कांकेर से 46, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 24, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है। आज प्रदेश में कुल 1564 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21914 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here