बिलासपुर। रेलवे ने एक बार फिर 58 यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया है और चार ट्रेनों को बीच में समाप्त करने की घोषणा की है। यह स्थिति 6 सितंबर तक बनी रहेगी।

रेलवे ने बीते 21 अगस्त से 62 ट्रेनों को रद्द कर रखा था, जिन्हें 30 अगस्त से फिर शुरू किया जाना था। इसके पहले ही यह नई घोषणा की गई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के चलते परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द की गई गाड़ियां इस प्रकार हैः-

30 अगस्त से 5 सितंबर तक दुर्ग गोंदिया मेमू स्पेशल।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया दुर्ग मेमू स्पेशल।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया इतवारी मेमू।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक इतवारी गोंदिया मेमू।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक रायपुर इतवारी स्पेशल पैसेंजर।

31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी रायपुर स्पेशल पैसेंजर।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक कोरबा इतवारी एक्सप्रेस।

31 अगस्त से 5 सितंबर तक इतवारी कोरबा एक्सप्रेस।

31 अगस्त से 5 सितंबर तक बिलासपुर इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस।

31 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 6 सितंबर तक इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 3 सितंबर तक अमृतसर कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 5 सितंबर तक कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा मुंबई मेल।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक मुंबई हावड़ा मेल।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस।

30 अगस्त से 3 सितंबर तक हावड़ा शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस।

1,4 व 5 सितंबर को शालीमार हावड़ा सुपर डीलक्स एक्सप्रेस।

31 अगस्त से 3 सितंबर तक रीवा इतवारी एक्सप्रेस।

1 सितंबर एवं 4 सितंबर को इतवारी रीवा एक्सप्रेस।

31 अगस्त एवं 2 सितंबर को सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस।

1 एवं 3 सितंबर को रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस।

2 सितंबर को हटिया पुणे एक्सप्रेस

4 सितंबर को पुणे हटिया एक्सप्रेस।

1 सितंबर व 3 सितंबर को बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस।

4 सितंबर एवं 6 सितंबर को बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस।

30 अगस्त एवं 5 सितंबर को बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस।

3 सितंबर एवं 8 सितंबर को भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस।

2 सितंबर एवं 3 सितंबर को हटिया कुर्ला एक्सप्रेस।

4 सितंबर एवं 5 सितंबर को कुर्ला हटिया एक्सप्रेस।

31 अगस्त एवं 1 सितंबर को पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस।

2 सितंबर एवं 3 सितंबर को शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस।

1 सितंबर एवं 5 सितंबर को कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस।

3 सितंबर एवं 7 सितंबर को कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस।

3 सितंबर को कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस।

6 सितंबर को कुर्ला कामाख्या एक्सप्रेस।

3 सितंबर को संतरागाछी पुणे एक्सप्रेस।

5 सितंबर को पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस।

4 सितंबर को तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस।

6 सितंबर को बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस

3 सितंबर को मालदा सूरत एक्सप्रेस।

5 सितंबर को सूरत मालदा एक्सप्रेस।

1 सितंबर को हावड़ा साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस।

3 सितंबर को साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस।

1 सितंबर को बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस।

2 सितंबर को पुणे बिलासपुर एक्सप्रेस।

4 सितंबर को ओखा शालीमार एक्सप्रेस।

6 सितंबर को शालीमार ओखा एक्सप्रेस।

4 सितंबर को कुर्ला पुरी एक्सप्रेस।

6 सितंबर को पुरी कुर्ला एक्सप्रेस।

31 अगस्त को गांधी ग्राम पुरी एक्सप्रेस।

3 सितंबर को पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस।

इसके अतिरिक्त 30 अगस्त से 4 सितंबर तक मुंबई से छूटने वाली गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 31 अगस्त से 5 सितंबर तक गोंदिया से छूटने वाली विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।

30 अगस्त से 4 सितंबर तक छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी। विपरीत दिशा में यह ट्रेन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here