रायपुर : छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट से लिए उपचुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है. उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर फिर बिना नाम लिए भाजपा और जोगी कांग्रेस पर निशाना साधा है.सीएम भूपेश ने लिखा है, “आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिए. गढबो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़.”

रमन सिंह बोले- सत्य और षड्यंत्र के बीच चुनाव

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “यह चुनाव षड्यंत्र और सत्य के बीच है. दंभ की दुर्गंध को दूर करने और आपके विकास और विश्वास के लिए है. उन्होंने लिखा है, अंधेरा छंटेगा सूरज निकलेगा. मेरा आपसे निवेदन है, 3 नवंबर को निकलिए और मतदान करिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here