विधायक पांडे की पहल पर मिली वैकल्पिक मार्ग को मंजूरी, शहर की ट्रैफिक से मिलेगी निजात

बिलासपुर। राज्य सरकार ने तिफरा यदुनंदन नगर सब्जी मार्केट से होते हुए अमेरी रेलवे क्रॉसिंग से निकलकर गौरव पथ तक पहुंचने वाले मार्ग के निर्माण के लिये 30 करोड़ 50 लाख रुपए की मंजूरी दी है।

नगर विधायक शैलेश पांडे पिछले 2 साल से इस सड़क के लिए प्रयासरत थे। विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि प्रदेश के दूसरे बड़े शहर  बिलासपुर में प्रवेश के लिए रायपुर, भाटापारा, मुंगेली, बेमेतरा सहित आसपास के लोग वैकल्पिक मार्ग की जरुरत महसूस कर रहे थे। हाईकोर्ट आने जाने के लिए भी एक व्यवस्थित और सुरक्षित मार्ग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके साथ ही साथ तिफरा ब्रिज के निर्माण के कारण प्रतिदिन यातायात बाधित है।  इसलिए उन्होंने पूर्व के बजट सत्र में ही वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव दिया था।  2 साल के संघर्ष के बाद सरकार में इसे स्वीकृति दे दी है।

यह सड़क यदुनंदन नगर सब्जी बाजार से अमेरी रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए पांच किलोमीटर दूर गौरव पथ पहुंचेगी।  सड़क के निर्माण से दूसरे शहर जाने वाले वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति में मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व प्रमुख सचिव आरपी मंडल, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी,  प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर तथा कांग्रेस नेता एस पी चतुर्वेदी  आदि का सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here