बिलासपुर– जिले में आज कोरोना के 32 नए मामले मिले है, जिनमें महापौर, पूर्व मंत्री के पीए, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, पार्षद पति, तारबाहर थाना में पदस्थ एक 112 का आरक्षक शामिल हैं।सोमवार को महापौर रामशरण यादव, पूर्व मंत्री के पीए गुलशन सोनी, वार्ड क्रमांक 49 की पार्षद अहिल्या वर्मा के पति राकेश कुमार वर्मा सहित जिले में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से 10 में कोविड-19 के लक्षण भी हैं। नए मरीजों में सीआरपीएफ के जवान सहित भरनी से पांच लोग कोविड की चपेट में आए हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 15 मरीज शहर में मिले हैं। तखतपुर और बिल्हा में छह-छह संक्रमित मिले हैं। रतनपुर और मस्तूरी में मिले नए मरीजों को मिलाकर अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। इनमें से 824 मरीज अब तक ठीक हो पाए हैं, वही 211 का उपचार जारी है। इसके अतिरिक्त शहर में तारबहार, यदुनंदन नगर, पावर हाउस चौक, डीएलएस कॉलेज, प्रियदर्शनी नगर, ओम गार्डन, नयापारा गणेश नगर, सिटी कोतवाली में भी कोरोना मरीज मिले हैं। भरनी में पांच सहित तखतपुर में मिले छह संक्रमित तखतपुर ब्लॉक में सोमवार को एक साथ फिर छह संक्रमित मिले हैं। पांच सीआरपीएफ भरनी के निवासी हैं। 32, 29, 29, 35 और 38 वर्षीय पुरुष कोविड की चपेट में आए हैं, इसके अलावा 46 वर्षीय पुरुष खास तखतपुर निवासी है। सभी मरीजों के संपर्क में रहने वालों की कोरोना जांच होगी। बिल्हा के घुमा में 32 वर्षीय महिला, पिरिया में 60 वर्षीय पुरुष, डंगनिया में 21 साल का युवक और 40 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा लालखदान, देवरीखुर्द में भी मरीज मिले हैं। कोटा के रतनपुर में 32 और 35 वर्षीय मरीज मिले हैं। एक मरीज शनिचरी बाजार रतनपुर के वार्ड नंबर 14 में मिला है। अब मरीजों के संपर्क में रहने वालों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here