बिलासपुर। नगर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज यातायात पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों को शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट पार्किंग का उपयोग करने, निर्धारित पार्किंग की जगह पर ही वाहनों को खड़ा करने, नो पार्किंग और पार्किंग की बोर्ड लगाने, निर्धारित येलो लाइन के अंदर वाहनों को पार्क करने और संभव हो तो पार्किंग के लिए निजी गार्ड का प्रबंध करने कहा गया।

व्यापारियों ने पार्किंग में होने वाली असुविधा एवं मुख्य मार्गो में वाहन खड़ी करने की समस्या तथा बेसमेंट पार्किंग में आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने स्थानों का निरीक्षण कर यथाशीघ्र व्यवस्था में सुधार करने की बात की और कहा कि इसमें व्यापारियों के सहयोग की भी जरूरत होगी। यातायात डीएसपी ललिता मेहर ने कहा कि अच्छी यातायात व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान में पार्क करना सुरक्षित करें, साथ ही यातायात पुलिस का सहयोग करें। इसी से शहर में अच्छी यातायात व्यवस्था दी जा सकेगी। बैठक में यातायात व्यवस्था में अधिक सुधार के लिए निरंतर पेट्रोलिंग, सघन चेकिंग अभियान और डीजल एवं पेट्रोल आटो रिक्शा के निर्धारित स्थानों पर खड़ी करने पर भी चर्चा की गई। यह बैठक पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रखी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here