बिलासपुर। पांच साल में रुपए दुगना करने तथा जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बीएन गोल्ड कंपनी के एक और डायरेक्टर को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पेंड्रा थाने में 5 फरवरी 2017 को श्रीराम मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ बी एन गोल्ड चिटफंड कंपनी ने 3600 रुपए प्रतिवर्ष जमा करने पर 5 साल बाद 27 हजार रुपए और जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की। समयावधि पूरी होने के बाद उसे रुपए नहीं मिले और कंपनी के सभी डायरेक्टर फरार हो गए। इस बीच पुलिस ने 4 दिसंबर 2021 को जालंधर पंजाब के रहने वाले गुरविंदर सिंह संधू तथा झाबुआ मध्य प्रदेश के सचिन डामोर को महासमुंद से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आज एक अन्य आरोपी पुणे के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा को भी प्रोटेक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। बिलासपुर सेशन कोर्ट उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बी एन गोल्ड कंपनी के कुल 7 आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया है।
इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, चिटफंड अधिनियम 3,4,5,6 तथा छत्तीसगढ़ निक्षेपक संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here