बिलासपुर। नेत्र विशेषज्ञों का 20 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन छत्तीसगढ़ ऑफ्थल्मोलॉजिकल की प्रदेश और डिविजनल इकाई के तत्वावधान में 18 और 19 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एलसी मढ़रिया ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में बताया कि होटल पेट्रिशियन में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य के लगभग 300 नेत्र विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य अंधत्व के प्रमुख कारण और मोतियाबिंद के सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन के बारे में जानकारी का आदान प्रदान करना है।
सम्मेलन में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ ऑल इंडिया ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर हरबंस लाल एवं सर्जन डॉ. संजय चौधरी एडवांस फेको के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे व शोध पत्र पढ़ेंगे। इसमें ग्वालियर से डॉ अरविंद दुबे पहुंच रहे हैं जो गांधी जी के बारे में विशेष व्याख्यान देंगे। बी डी ओ एस के अध्यक्ष डॉ. एच आर प्रसाद ने बताया कि इसमें कोरोनावायरस ने वाली नेत्र की बीमारी और इलाज के बारे में विशेष सत्र रखा गया है।
आयोजन समिति के सचिव डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि मुंबई से फेको सर्जन डॉ विशाल केनिया द्वारा एडवांस लेंस व कार्निया में होने वाले केस्टोकोनस के इलाज के बारे में जानकारी देंगे। सम्मेलन में डायबिटीज से होने वाले अंधत्व पर विशेष व्याख्यान रखा गया है। इसके एडवांस इलाज के बारे में भी सम्मेलन में बताया जाएगा। इसके अलावा राज्य के सभी नेत्र चिकित्सकों को अंधत्व के निदान के लिए नए नए शोध की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश के अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष मिश्रा द्वारा शासकीय नेत्र चिकित्सकों की बैठक भी इसमें रखी गई है, जिसमें सभी नेत्र चिकित्सक भाग लेंगे। इसका लाभ पूरे प्रदेश के अंधत्व निवारण कार्यक्रम को मिलेगा। उपरोक्त कॉन्फ्रेंस की तैयारी में सी एस ओ एस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. संजय मेहता, डॉ. सौरभ लूथरा व अन्य तैयारी में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here