बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन के बीच आये रक्षाबंधन पर्व को इस बार अलग तरह से मनाना पड़ रहा है। सीमित यात्राएं, घूमने फिरने पर पाबंदी। इसके बावजूद कई मौके हैं जब लॉकडाउन का उल्लंघन किये बिना राखी का पर्व उत्साह व तसल्ली के साथ न  भाई-बहन एक दूसरे के पास पहुंचकर भी मना सकते हैं।

बिलासपुर जिले के बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई अन्य शहरी इलाकों में दोपहर 12 बजे तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक कार्य के लिये निकलने की छूट है। इस अवधि में भद्रा समाप्त होने के बाद सुबह 9.35 से सुबह 11.07 तक राखी बंधवाई जा सकती है। इसके बाद का मुहुर्त लॉकडाउन लागू होने के बाद दोपहर 2.35 से 3.35 तक है। इसके अलावा शाम 4 बजे से रात 8.35 तक मुहूर्त है।

ज्योतिष के मुताबिक 6 अगस्त के बाद भी राखी बंधवाने के मुहूर्त हैं। जन्माष्टमी तक किसी भी शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाई जा सकती है।

ये तिथि और समय इस प्रकार हैः 6 अगस्त को सुबह 6.20 से 7.45 बजे तक, 8 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक, 9 अगस्त को सुबह 9.25 से दोपहर 12.30 बजे तक, 10 अगस्त को शाम 5.30 बजे से 7 बजे तक, 11 अगस्त को सुबह 11.10 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक और 12 अगस्त को शाम 5.30 बजे से सुबह 7 बजे तक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here