बिलासपुर। लॉकडाउन के कारण डॉक्टरों तथा अस्पतालों तक पहुंचकर स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के बारे में परामर्श करने में लोगों को आ रही कठिनाई को देखते हुए बिलासपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना ने इंडियन मेडिकल एसोसियेशन बिलासपुर के सहयोग से फोन पर डॉक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा शुरू की है।

इस मेडिकल डेस्क में 12 अप्रैल से 25 अप्रैल तक हर दिन शहर के जाने माने विशेषज्ञ डाक्टरों की अलग-अलग टीम फोन के ज़रिए स्वास्थ्य सलाह देगी और समस्या का समाधान बताएगी। आम जन अपनी स्वास्थ्य से संबधित समस्या या सलाह के लिए फोन नं .07752222900 या 07752409740 पर सुबह 12 से दोपहर 2 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैः-

12 अप्रैल 2020 -डॉ.विकास शर्मा(एमएस सर्जन), डॉ.हेमंत चटर्जी(अस्थिरोग विशेषज्ञ)

13 अप्रैल 2020- डॉ. अनुराग कुमार( एमएस सर्जन), डॉ.प्रदीप वर्मा  (एमडी मेडिसीन)

14 अप्रैल 2020- डॉ. अखिलेश वर्मा  (एमडी मेडिसिन),  डॉ.आर.के. गुप्ता( एमएस सर्जन)

15 अप्रैल 2020- डॉ. विनोद तिवारी(अस्थिरोग विशेषज्ञ), डॉ.माया दुबे(स्त्री रोग विशेषज्ञ)

16 अप्रैल 2020- डॉ. निताशा सोनी(एमडी मेडिसिन) डॉ.बी. दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

17 अप्रैल 2020- डॉ. अखिलेश देवरस  (एमडी मेडिसिन), डॉ.कमलेश मौर्य( एमएस सर्जन)

18 अप्रैल 2020- डॉ. राकेश सहगल (एमडी मेडिसिन), डॉ.संजीव खंडूजा(अस्थिरोग विशेषज्ञ)

19 अप्रैल 2020- डॉ.अविजित रायजादा (एमडी मेडिसिन) , डॉ.श्रीकांत गिरी (शिशु रोग विशेषज्ञ)

20 अप्रैल 2020- डॉ.हरेंद्र शुक्ला(एमडी मेडिसिन), डॉ.ब्रजेश पटेल ( एमएस सर्जन)

21 अप्रैल 2020- डॉ.रजनीश पाण्डेय  (एमडी मेडिसिन) , डॉ.राजीव भांजा (एमडी मेडिसीन)

22 अप्रैल 2020- डॉ. रूपेश अग्रवाल (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ.उषा शेंडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

23 अप्रैल 2020- डॉ उत्कर्ष देशमुख (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ.सिद्धार्थ वर्मा ( एमएस सर्जन)

24 अप्रैल 2020- डॉ. संजीव खंडूजा (अस्थिरोग विशेषज्ञ), डॉ.दीपक टंडन (शिशु रोग विशेषज्ञ)

25 अप्रैल 2020- डॉ रामकृष्ण कश्यप  (एमडी मेडिसिन), डॉ विकास शर्मा ( एमएस सर्जन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here