बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि जनता के ऊपर लाठियां बरसाई गईं और तरह-तरह की यातनाएं और दुर्व्यवहार किया गया लेकिन हमें पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि जिन किसी भी जरूरतमंद को जरूरत है वे उन्हें फोन, एसएमएस करके सूचना दें उन्हें घर तक राशन पहुंचाया जायेगा।

एक बयान में पांडेय ने शहर के लोगों से कहा कि मुझ पर हुई एफआईआर को लेककर आपको विचलित होना या घबराना नहीं है। इस वक्त आप संकट में हैं और इस परिस्थिति में सभी को एक दूसरे के साथ रहना चाहिए। जिले में बहुत काबिल पुलिस व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं लेकिन दुख की बात है कि जनता पर लाठियां बरसाई गईं और तरह-तरह की यातनाएं और दुर्व्यवहार किया गया। हमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है तथा कानून का किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं करना है। मुझ पर हुई एफआईआर दुर्भाग्यजनक है लेकिन मैं अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन कर रहा हूं। साथ-साथ पुलिस प्रशासन और शासन के निर्देशों का पालन भी कर रहा हूं। इस संकट की घड़ी में अपने घर पर रहें, भीड़-भाड़ के इलाकों से बचें और कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने-आप को बचायें। इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं। पांडेय ने कहा कि वे राशन का निःशुल्क वितरण का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो उन्हें मोबाइल पर फोन करके या एसएमएस करके सूचना दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here