मल्टीपरपस स्कूल के छात्रों ने बनाया है खेती के लिए ‘आल इन वन’ उपकरण

बिलासपुर। शासकीय बहुउद्देश्यीय हायर सेकेन्डरी स्कूल के होनहार छात्रों द्वारा तैयार किये गये बहुउपयोगी कृषि यंत्र का बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उनके मॉडल की सराहना की और उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दीं।


भारत नीति आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक देशभर के स्कूलों में नये अनुसंघान और अविष्कार को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय मल्टीपरसस स्कूल के छात्रों ने विगत सत्रों में कई नये बहुउपयोगी यंत्रों का मॉडल तैयार किया है। यहां गठित अटल टिकरिंग लैब के बच्चों ने एक यंत्र ‘अटल कृषि मित्र’ का निर्माण किया है। यह आल इन वन मशीन खेतों में जुताई, बोनी, मिंसाई, कटाई, खेतों का समतलीकरण, दवा का छिड़काव, सिंचाई और परिवहन जैसे कार्य कर लेगी। छात्रों ने डॉ. राघवेन्द्र गौराहा और डॉ. धनंजय पांडेय के मार्गदर्शन में इस यंत्र का निर्माण किया।

पूरे देश के 600 जिलों के 15 हजार मॉडलों में 10 का चयन राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शन के लिए किया गया था। इनमें अटल कृषि मित्र भी शामिल था। राष्ट्रपति के समक्ष मल्टीपरपस स्कूल के तीन छात्र कक्षा 12वीं के योगेश दास मानिकपुरी और मनीष यादव तथा कक्षा 11वीं के निखिल प्रजापति आमंत्रित किये गये थे।  देशभर से अन्य श्रेणियों से आये कुल 24 बच्चों ने अपना मॉडल पेश किया। उन्हें अपने मॉडल के बारे में बताने के लिए तीन मिनट का समय मिला, जिसे राष्ट्रपति कोविन्द ने सुना और छात्रों की सरहाना की। छात्रों को राष्ट्रपति के साथ स्वल्पाहार का अवसर भी मिला।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here