बिलासपुर। मधुमेह की दवा ’इंसुलिन’ इजाद करने वाले कनाडा के युवा वैज्ञानिक फ्रेडरिक बेंटिंग के जन्मदिन के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर 2019 को प्रातः एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ.  मीनाक्षी देब  ने बताया किया कि खानपान पर नियंत्रण तथा शारीरिक व्यायाम, तेज गति से पैदल चलकर शुगर को कम किया जा सकता है।  इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा मधुमेह से बचने के लिए उपयोगी डाईट चार्ट वितरित किया गया ।

शिविर में एसईसीएल के कुल 398 अधिकारी, कर्मचारियों ने अपना मधुमेह परीक्षण कराया,  जिनमें से 314 पुरूष एवं 84 महिलाएं थी। शिविर के आयोजन में डॉ. विजयलक्ष्मी धान, डॉ. अरिहंत जैन, आर.के.शाहा, एस.एन. शाहा, शैलजा दाभाड़े व रेहाना का सक्रिय सहयोग रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here