बिलासपुर। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश के 554 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रेल ओवरब्रिज,अंडरब्रिज का लोकार्पण, शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही पूरे देश में रेल्वे की 40 हज़ार करोड़ से अधिक परियोजनाओं के कार्यों की भी शुरुआत की जाएगी। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल रेल मंडल में 1200 बच्चों को रेलवे के अधिकारी सम्मानित करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहली कड़ी में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला पहले ही अगस्त 2023 में रखी जा चुकी है । इसी संदर्भ में “2047 के विकसित भारत का विकसित रेल” थीम पर पूरे देश में स्कूली बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में देश भर के चार हजार स्कूलों के 4 लाख बच्चों ने भाग लिया जिसमें से अलग अलग विधाओं में चुनकर 46 हजार बच्चों को अलग-अलग जगह पुरस्कृत किया जाएगा । रेल मंडल के 1200 बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे।
इस कड़ी में बिलासपुर रेल मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्कूली बच्चों के मध्य पेंटिंग, कविता, भाषण, निबंध, कहानी लेखन, यात्रा वृतांत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में 67 स्कूलों के लगभग 3500 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 26 फरवरी 2024 को 554 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के समारोह के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों में आयोजित कार्यक्रमों में पुरस्कृत किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here