बिलासपुर। बिलासपुर रेल मण्डल  विपरीत परिस्थितियों में भी सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने की ओर अग्रसर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21 फरवरी 2024 को बिलासपुर मण्डल द्वारा 150 मिलियन टन माल ढुलाई पूरी की।

यह कीर्तिमान सिर्फ 327 दिनों में पूरा किया गया । इस अवधि में लोड की गई वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज, तेल आदि है। | इस उपलब्धि के अवसर पर नियंत्रण कक्ष में मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय की उपस्थिति में कर्मचारियों ने केक काटकर प्रसन्नता व्यक्त की गई । मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी एवं बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के असली कर्मयोगी रेल कर्मचारी हैं जो दूरस्थ कोयला के खदान क्षेत्रों में पदस्थ हैं और लदान लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। ऐसे कर्मचारी अपने पारिवारिक जीवन को छोड़कर कर्म के मार्ग पर चल रहे हैं। बिलासपुर मंडल बिजली संयंत्रों को कोयला प्रदान करने वाला सबसे बड़ा मंडल है। सभी कर्मचारियों ने गर्व से इस अवसर पर उल्लास प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here