बिलासपुर। हवाई सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को 123 वें दिन अखंड धरना जारी रहा। आज चिंगराजपारा के पार्षद व वार्डवासी धरने पर बैठे। वक्ताओं ने सड़क के आंदोलन के अलावा सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सअप,ट्विटर के जरिये भी इस मांग को जोर-शोर से उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर अपने संघर्ष के पुराने तेवर में आ चुका है, जो थ्री-सी, फोर-सी कैटेगरी की हवाई सेवा शुरू करने पर ही शांत होगा।

सभा में पार्षद राम प्रकाश साहू, पार्षद प्रतिनिधि हितेश देवांगन, शैलेष देवांगन, हरिराम वर्मा, सुशील साहू आदि ने कहा कि 1988 में बिलासपुर से वायुदूत सेवा शुरू हुई थी। यदि आज वायुसेवा जारी रहती तो हमारा एयरपोर्ट रायपुर की टक्कर में होता। अब जन संघर्ष के माध्यम से बिलासपुर के लिए विकास और सम्मान हासिल किया जायेगा।

सभा को समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश दुबे,टाटा व अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन समीर अहमद बबला और आभार प्रदर्शन देवेन्द्र सिंह बाटू ने किया। धरने में चिंगराज पारा से हमीद खान-कल्लू, संतोष कुमार साहू, सुनील वर्मा, हरीश साहू, नरेन्द्र श्रीवास, सालिक पाण्डेय, बालचंद साहू, अकील अली, वजीर हुसैन आदि शामिल हुए।  समिति की ओर से बद्री यादव, मनोज श्रीवास, रघुराज सिंह ठाकुर, वाई.जी.गोयेल, यतीष गोयल, राघवेन्द्र सिंह बोगो, सुशान्त षुक्ला, यतीष गोयल, राकेश शर्मा, समीर अहमद-बबला, संतोष कुमार साहू, राजेश चौहान, नरेष यादव, संतोश पिपलवा, रसीद बख्श, पवन पाण्डेय, भुवनेश्वर शर्मा, कप्तान खान एवं कमल सिहं उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here