बिलासपुर। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कोपरा जलाशय में आज सुबह राजहंस (बार हेडेड गूज़) पक्षियों के झुंड ने डेरा डाला।

कोपरा जलाशय में हर साल पक्षियों का झुंड देश-प्रदेश की सीमाओं को पार कर पहुंचते हैं। हालांकि चौड़ी बाइपास रोड बनने और भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से इनकी संख्या में कमी आई है। ये पक्षी शीतकाल में पहुंचते हैं और गर्मी की शुरूआत में अपने ठिकानों पर वापस लौट जाते हैं। राजहंसों का यह झुंड कुछ दिन पहले तक यहां नहीं था, इसलिये अनुमान है कि वे किसी और जगह पर रुके थे और वापसी की यात्रा के दौरान कुछ देर के लिये यहां ठहर कर प्यास बुझा रहे हैं।

हाल ही में यहां वन विभाग ने पक्षी महोत्सव का आयोजन किया था लेकिन आज वहां सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं दिखा। कोई भी शिकारी आसानी से इन पक्षियों को आसानी से निशाना बना सकता है।

ये तस्वीरें वाइल्ड फोटोग्रॉफर और वरिष्ठ पत्रकार प्राण चड्डा ने खींची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here