बिलासपुर। बिलासा देवी देवी केवट एयरपोर्ट के लिये आज भी राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर पर धरना दिया गया। सभा में वक्ता मनोज श्रीवास ने कहा कि एयरपोर्ट का सही विकास रवने के लिये 200 एकड़ जमीन प्राप्त करने से होगा। शासन को सेना को दी गई भूमि का अधिग्रहण निरस्त कर इसमें से जमीन एयरपोर्ट को दी जानी चाहिये। कमलेश दुबे ने कहा कि सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जैसे जिलों के लिये बिलासपुर का पूर्ण विकसित एयरपोर्ट आवश्यक है। सीएल मीणा ने कहा कि बिलासपुर का विकास एयरपोर्ट से केवल एक फ्लाइट चलाकर नहीं किया जा सकता।

आज के धरने में सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद बद्री यादव, मनोज तिवारी बबलू चार्ज नरेश यादव मनोज श्रीवास, विजय वर्मा आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here