ट्रेनों के रद्द होने व लेटलतीफी से प्रदेश की जनता त्रस्त- शैलेष पांडेय

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को रद्द करने, छोटे स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं देने, विलंब से चलने और निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आज सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया था। आंदोलन देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
कांग्रेस ने सुबह 11 बजे आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी थी लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में रेलवे को चकमा देते हुए कार्यकर्ता सुबह करीब 5 बजे ही करगीरोड (कोटा) स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर नारेबाजी और प्रदर्शन करने के बाद वे पटरियों पर जाकर बैठ गए, जिससे अप डाउन लाइन पर मालगाडियों का आवागमन ठप पड़ गया। मालगाड़ियों को रोकने के कारण कटनी रूट पर सुबह गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को बिलासपुर के पहले घुटकू, जयरामनगर, पेंड्रा, घुटकू आदि छोटे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। सुबह करीब 7 बजे रेलवे के अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पटरी से उठ जाने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष केशरवानी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और करगीरोड में आंदोलन समाप्त किया गया।
बिलासपुर में केशरवानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर विजय पांडेय, संसदीय सचिव रश्मि सिंह,  विधायक शैलेष पांडेय और अन्य नेताओं ने स्टेशन के बाहर आयोजित सभा में याद दिलाया कि रेलवे जोन मुख्यालय क स्थापना बिलासपुर के नागरिकों के संघर्ष के चलते हुआ है। यह सर्वाधिक आय देने वाला जोन है उसके बावजूद रेलवे छत्तीसगढ़ के यात्रियों के साथ भेदभाव कर रहा है।
विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है। इसलिए प्रदेश स्तरीय रेल रोको आन्दोलन किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने और उनकी लेटलतीफी के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। किसान-मजदूर-छोटे व्यापारी, छात्र और माताएं-बहनें सभी इससे प्रभावित हैं। केंद्र की मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं हैं। हम छत्तीसगढ़ की जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इसके बाद स्टेशन पहुंचकर  कांग्रेसियों ने मालगाड़ियों को रोक दिया। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के सैकड़ों जवान मौजूद थे। रेलवे पुलिस ने बलपूर्वक कांग्रेसियों को प्लेटफार्म की तरफ वापस खींचा। रेल प्रशासन ने चेतावनी भी दी कि आन्दोलन की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ तो आन्दोलनकारियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। रेल रोको आन्दोलन की वीडियोग्राफी भी विजिलेंस ने कराई है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर जिले में कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी और रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) कोटा स्टेशन में, बेलगहना ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलगहना स्टेशन में, बिल्हा ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिल्हा स्टेशन में, मस्तूरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी जयराम नगर स्टेशन में रेल रोको आन्दोलन किया। तखतपुर, सकरी, बेलतरा, सीपत, रतनपुर के कार्यकर्ता भी बिलासपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के रेल रोको आन्दोलन में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here