बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने आज सुबह सांसद अरुण साव के निवास पर मौन धरना देकर महानगरों के लिए बिलासपुर से हवाई उड़ान शुरू करने की मांग रखी।

आंदोलनकारी बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली मार्ग को उड़ान योजना में लेकर उसका टेंडर कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार बीते 3 साल  से इस मामले में चुप है। दो साल से बिलासपुर-भोपाल उड़ान भी मंजूर है पर उसकी भी तारीख बार-बार बढ़ाई जा रही है।

मौन धरने में उपस्थित नागरिक व युवाओं ने बैनर के अलावा ड्राईंग शीट पर आकर्षक नारे लेकर प्रदर्शन किया। इसमें सांसद अरुण साव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उलाहना दी गई। कुछ नारों में कहा गया कि उत्तर छत्तीसगढ़ से मिलने वाले राजस्व और 1.5 करोड़ जनता की तकलीफों की अवहेलना न की जाए, बिलासपुर रायपुर का गुलाम नहीं है। राज्य के 14 जिलों से बिलासा एयरपोर्ट के नजदीक होने का हवाला दिया गया था। मौन धरने के दौरान सांसद अरुण साव घर पर उपस्थित नहीं थे।

समिति ने बताया है कि बिलासपुर 3सी वीएफआर श्रेणी का हवाई अड्डा है जहां 80 सीटर विमान दिन के समय उड़ान भर सकते हैं। अभी केवल एक उड़ान दिल्ली के लिये संचालित है, जो जबलपुर या इलाहाबाद रुककर जाती है, जिसमें समय अधिक लगता है। जबकि एयरपोर्ट पांच से छः अतिरिक्त उड़ानों के लिए सक्षम है। उड़ान योजना में शामिल कर नये मार्गो पर फ्लाईट आरंभ करने के दिशा में केन्द्र सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय कोई प्रयास नहीं कर रहा है। यहां तक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समिति को मिलने तक का समय नहीं दिया।

आज के आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इनमें महेश दुबे टाटा, सी.एल मीणा, अशोक रंजन वर्मा, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, शिवा मुद्लियार, रविन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास दीपक कश्यप, गोपाल दुबे, चित्रकांत श्रीवास, विश्वभर गुलहरे अभयनारायण राय, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, समीर अहमद राघवेन्द्र सिंह, शेख निजामुद्दीन दुलारे, रंजीत सिंह, चन्द्रहास केशरवानी, संजय यादव, बबलू पुरी गोस्वामी, प्रशांत पाण्डेय, संतकुमार नेताम, संजय यादव, उत्तम चटर्जी, मुकेश दुबे, अनिल गुलहरे, आशुतोष शर्मा, हरप्रसाद कैवर्त अकील अली, विकास सिंह ठाकुर, जयकुमार यादव, वाहिद अली, परसराम कैवर्त, सिद्धार्थ तिवारी, लोकेश नायक, शिवा कौशिक, रतन तिवारी, सोमी ध्रुव, चन्द्रप्रकाश साहू, विपिन साहू, अभिषेक तिवारी,रूद्राशिष नायक, अमन राठौर ओमप्रकाश शर्मा, संगीत मोईत्रा, तारेन्द्र उसराठे, नीरज सोनी जुल्लू, शान सिंह ठाकुर, रूपेश अवस्थी, मनोज मुण्डा, संदीप शर्मा, पवन वर्मा, चंदन कुमार कैवर्त, राधेश्याम कैवर्त, रिहान रात्रे, शुभम यादव, सोमी धु्रव, शिवा कौशिक, मो. जुबैर, प्रतीक बैजामिन, मोहम्मद अखलक खान, शदाब, आसिफ, रतन तिवारी, दीपक कश्यप, मोहन जायसवाल, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, विभूति भूषण गौतम, नवीन वर्मा, शालिकराम, नितिश शर्मा, पुष्पेन्द्र गोंड़, संतोष यादव, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, संजय यादव, विजय वर्मा, कमलेश दुबे, डब्बू, संतोष पीपलवा एवं सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here