बिलासपुर। लॉक डाउन बाद कुछ गाड़ियों के पुनः संचालन प्रारंभ होने के बाद अवैध टिकटों का गोरखधंधा रोकने के लिये रेलवे सुरक्षा बल ने बिलासपुर जोन के तीनों मंडलों में अभियान चलाकर 14 मामलों में 14 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है।

यह अभियान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। रेलवे के तीनों मंडलों में यह कार्रवाई जारी है। इसके तहत बिलासपुर मंडल में सात, रायपुर मंडल में चार व नागपुर मंडल में तीन दलाल पकड़े गये हैं। इनमें 10 आईआरसीटीसी के एजेन्ट भी शामिल हैं। गिरफ्तार दलालों से चार लाख 6 हजार रुपयों की उपोयग की हुई टिकट तथा 53 हजार रुपये की आगामी तिथियों की टिकट जब्त की गई है। उक्त टिकट 63 अलग-अलग पहचान पत्र से हासिल किये गये हैं। यह अभियान अभी जारी है। छापामारी से ई-टिकट दलालों में खलबली मची हुई है। आगामी तारीखों की टिकटों तथा उपयोग किये गये पहचान पत्रों को ब्लॉक कर दिया गया है। रेलवे द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे दलालों के माध्यम से टिकट बुक न करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here