बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने पुलिस स्मृति दिवस पर एसईसीआर रेलवे जोन आरपीएफ के महानिरीक्षक व प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त, अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक प्रांगण में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन से लड़ते हुए सीआरपीएफ़ के 10 जवान शहीद हुए थे। उनकी याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
बीते 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य मनीष कुमार उप निरीक्षक अंबाला डिविजन, उदय राज सिंह मुंबई डिविजन, हरिचंद गिरि सहायक उप निरीक्षक दूसरी वाहिनीं रेलवे सुरक्षा विशेष बल गोरखपुर, एम. एम. शरीफ प्रधान आरक्षक एवं जे. उपेन्द्र प्रधान आरक्षक सिकंदरबाद डिविजन, पवन कुमार प्रधान आरक्षक सोनपुर, संगीता तंजे महिला प्रधान आरक्षक मुंबई सेंट्रल, धर्मेंद्र कुमार मीना आरक्षक सियालदाह डिविजन, रवीद्र प्रताप सिंह आरक्षक वाराणसी डिविजन, एस. रामनाथ बशा आरक्षक तिरची डिविजन, राम सिंह आरक्षक कोटा डिविजन, राम वीर सिंह गुज्जर आरक्षक बरहवीं बटालियन आरपीएसएफ़ ठकुराली, सननी कुमार आरक्षक रेलवे सुरक्षा बल स्यालदाह डिविजन अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here